राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 12 नवंबर को उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना काल में किए गए प्रयासों की सराहना की।
नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 12 नवंबर को उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना काल में पीएम मोदी के प्रयासों को सराहा। राष्ट्रपति ने कहा-कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया। हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया।
1949 से चली आ रही है ये परंपरा
बता दें कि राज्यपालों और उपराज्यपालों के इस सम्मेलन की परंपरा 1949 से चली आ रही है। सबसे पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था। तब इसकी अध्यक्षता भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने की थी। 12 नवंबर को कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज हम लोग 2 साल के लंबे समय बाद मिल रहे हैं। कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया। आज 108 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण के साथ देश भर में टीकाकरण अभियान जारी है।
देश में वैक्सीनेशन 110 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 57,54,817 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 110 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,10,23,34,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,12,38,854 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया। पिछले 24 घंटों में 13,878 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,00,925 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.25 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.40 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
https://t.co/6SjPHbiaHc
यह भी पढ़ें
Study : कोविड-19 से पैदा हुआ 80 लाख टन प्लास्टिक वेस्ट, 25 हजार टन समुद्र में गिरेगा
coronavirus:हॉन्गकॉन्ग में भी कोवैक्सिन को अप्रूवल, 22 को ब्रिटेन से भी हरी झंडी, अब तक 96 देशों से मंजूरी
Heavy Rainfall: भारी बारिश में भी सड़क से गंदगी हटाती रही लेडी सफाई कर्मचारी, लोगों ने किया सैल्यूट