विदाई समारोह में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- यादें ताजा हो रहीं हैं, पूरी क्षमता से कर्तव्यों को निभाया

संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैंने अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्यों को निभाया। आज जब आप सबसे विदा ले रहा हूं तो कई यादें ताजा हो रहीं हैं। 

नई दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद रहे। अपने विदाई समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैंने अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्यों को निभाया।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज जब आप सबसे विदा ले रहा हूं तो कई यादें ताजा हो रहीं हैं। पांच साल पहले इसी सेंट्रल हॉल में मैंने राष्ट्रपति के पद के शपथ ली। मेरे हृदय में आपसब के लिए खास स्थान है। भारत की जनता ने आपसब के माध्यम से मुझे राष्ट्रपति के रूप में चुनकर देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इसलिए मैं जनता का आभारी हूं। 

Latest Videos

पूरी क्षमता से किया कर्तव्यों का निर्वहन 
रामनाथ कोविंद ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने अपनी पूरी क्षमता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास किया है। राष्ट्रपति और सांसद उसी विकास पथ के सहयात्री हैं जो देश को आगे ले जा रहा है। संसद में भी कभी-कभी मतभेद होते रहते हैं। हम सब संसद रूपी परिवार के सदस्य हैं। इसकी सर्वोच्य प्राथमिकता राष्ट्र रूपी विशाल परिवार के हित के लिए काम करना है। राष्ट्रपति ने कहा कि जब हम पूरे राष्ट्र को एक विशाल परिवार के रूप में देखते हैं तो पता चलता है कि पारिवारिक मतभेद को सुलझाने के अनेक रास्ते हो सकते हैं। हमारे नागरिकों को अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन इसका शांतिपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- विमान में यात्री बीमार, क्रू मेंबर ने कहा- कोई डॉ. है क्या, तब तेलंगाना की राज्यपाल ने किया इलाज

स्वच्छ भारत अभियान महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि 
राष्ट्रपति ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के सपनों का भारत बन रहा है। मेरा जन्म मिट्टी के घर में हुआ। अब कम ही परिवार ऐसे हैं जिन्हें मिट्टी के घर में रहना पड़ रहा है। महिलाओं को पीने के पानी के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ता। लोगों को पक्के घर और पीने का पानी मुहैया हुआ है। राष्ट्रपति ने स्वच्छ भारत अभियान को बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है। राष्ट्रपति ने कहा कि देशवासियों के सपने को नई उड़ान मिली है। 

यह भी पढ़ें-  स्मृति इरानी बोलीं- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वह बार नहीं चलाती, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी

दलगत राजनीति से ऊपर उठें पार्टियां
रामनाथ कोविंद ने राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह तय करने को कहा कि लोगों के कल्याण के लिए क्या जरूरी है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो जाती है जब कई मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारण संसदीय कार्यवाही अक्सर बाधित होती है। कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और कहा कि उनके मार्गदर्शन से देश को फायदा होगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi