हैदराबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज हैदराबाद के दौरे पर हैं। रविवार दोपहर उन्होंने यहां संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ परिसर के पास है। 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज हैदराबाद के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यहां श्री रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने स्वामी रामानुजाचार्य जी को प्रणाम कर आरती है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां भव्य तैयारियां की गई थीं। संत रामानुजाचार्य की यह स्वर्ण प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ परिसर के पास लगाई गई है।  तेलंगाना सरकार के मुताबिक राष्ट्रपति रविवार दोपहर 3:30 बजे ‘जीवा’ आश्रम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2022 को रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यु ऑफ इक्वैलिटी' का अनावरण किया था।  

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ श्री श्री त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति के दौरे को मद्देनजर राज्य सरकार ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। तेलंगाना सरकार ने राष्ट्रपति की हैदराबाद यात्रा को लेकर जबरदस्त व्यवस्थाएं की हैं। किसी भी तरह की कमी ना हो इसके लिए अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रपति मंदिर का दौरा करने के बाद रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।  

Latest Videos

दुनिया की सबसे ऊंची बैठी मूर्ति
‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची दूसरी धातु की बैठी हुई प्रतिमाओं में से एक है। इसकी आधारशिला 2014 में रखी गई थी। चीन की एक कंपनी ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है। 135 करोड़ में बनी इस प्रतिमा को भारत में असेंबल किया गया है।  

यह भी पढ़ें
चीन पर निर्भर है नया भारत, मेड इन इंडिया है स्टैच्यु ऑफ इक्वैलिटी, जानें राहुल गांधी के दावे में कितनी सच्चाई

जानिए आखिर कौन हैं Sant Ramanujachary, जिन्होंने दुनिया को पढ़ाया समानता का पाठ

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस