बड़ा फेरबदल: 8 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, जानिए किस राज्य में किसे बनाया गया चीफ जस्टिस

Published : Oct 09, 2021, 08:52 PM IST
बड़ा फेरबदल:  8 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, जानिए किस राज्य में किसे बनाया गया चीफ जस्टिस

सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत 8 राज्यों में नए चीफ जस्टिस (New chief justice) को नियुक्ति दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल (Rajesh Bindal) को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जानिए कलकत्ता, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में किसे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।  

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश के 8 हाईकोर्ट (Highcourt) में नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए हैं। इसके अलावा, चार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का ट्रांसफर (Transfer) किया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का चीफ जस्टिस बनाया गया है। मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव (Prakash Srivastava) अब कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप (Rajinder Kashyap) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

जस्टिस राजेश बिंदल का कार्यकाल करीब दो साल का होगा। बिंदल इससे पहले जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत रहे चुके हैं। फिलहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस एमएन भंडारी 26 जून 2021 से कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, मेघालय के जज रंजीत वी मोरे को मेघालय चीफ जस्टिस बनाया गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस आरवी मालीमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रितू राज अवस्थी को कर्नाटक हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया।

इन जजों को नई नियुक्तियां मिलीं
मेघालय हाईकोर्ट के जज रंजीत वी मोरे को इसी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरवी मलिमथ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। इसी तरह कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। 
 
इन जजों का तबादला हो गया..
त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एए कुरैशी का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला हो गया। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती का त्रिपुरा हाईकोर्ट में तबादला हुआ है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मो. रफीक का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला हो गया। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ए के गोस्वामी का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ सोमाद्दर का तबादला सिक्किम हाईकोर्ट में किया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब