ट्रम्प ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में पीएम मोदी के लिए लिखी ये बड़ी बात

Published : Feb 24, 2020, 01:14 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:26 AM IST
ट्रम्प ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में पीएम मोदी के लिए लिखी ये बड़ी बात

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत के दौरे पर हैं। वे अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी गए। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेलानिया ट्रम्प और इवांका ट्रम्प भी साथ रहीं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने विजिटर बुक में साइन भी किया। साथ ही उन्होंने इसमें पीएम मोदी के बारे में भी लिखा। 

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को दो दिन के भारत के दौरे पर हैं। वे अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी गए। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेलानिया ट्रम्प और इवांका ट्रम्प भी साथ रहीं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने विजिटर बुक में साइन भी किया। साथ ही उन्होंने इसमें पीएम मोदी के बारे में भी लिखा। 

राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा, मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद। 

अमेरिका से अहमदाबाद पहुंचे ट्रम्प
अमेरिका से 11.40 बजे सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत किया। पीएम मोदी ने गले लगाकर ट्रम्प का स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका और दामाद किश्नर भी भारत आए हैं। ट्रम्प अहमदाबाद के बाद ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे। 

साबरमती से चलाया चरखा
ट्रम्प और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। इससे पहले वे जूते उतारकर आश्रम में दाखिल हुए। पीएम मोदी ने आश्रम के बारे में मेलानिया और ट्रम्प को जानकारी भी दी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video