मंदिर के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में भर्ती, पूरा इलाका हॉटस्पॉट घोषित

उत्तर प्रदेश में मंदिर का एक पुजारी कोरोना से संक्रमित हो गया। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर के एक पुजारी में कोरोना के लक्षण पाए गए, जब जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव निकला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि पुजारी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2020 6:09 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में मंदिर का एक पुजारी कोरोना से संक्रमित हो गया। मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर के एक पुजारी में कोरोना के लक्षण पाए गए, जब जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव निकला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि पुजारी का नमूना जांच के लिए भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी। पुजारी के परिवार के सभी 23 सदस्यों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है ।

इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुजारी जहां रहता था उस क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया है और सभी आवश्यक एहतियात बरते जा रहे हैं। ओपी तिवारी ने बताया, मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण के 40 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 24 ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि 16 अन्य का विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज चल रहा है ।

विंध्याचल मंदिर को खोलने पर फैसला नहीं
इस बीच विंध्याचल मंदिर को दोबारा खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों तक फैल चुके कोरोना के अभी भी 4318 एक्टिव केस हैं।

- प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 277 नए केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 6971 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं 321 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!