वर्चुअल समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 'पत्रिका गेट' किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विभिन्न इलाक़ों और उनकी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले 'पत्रिका गेट' को आज देश को समर्पित किया है। यह गेट राजस्थान के 'राजस्थान पत्रिका' समुह द्वारा बनवाया गया है।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विभिन्न इलाक़ों और उनकी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले 'पत्रिका गेट' को आज देश को समर्पित किया है। यह गेट राजस्थान के 'राजस्थान पत्रिका' समुह द्वारा बनवाया गया है।

दरअसल 'पत्रिका गेट' एक सांस्कृतिक स्मारक है जो राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों का वहां की संस्कृति से परिचय करवाता है। पत्रिका ग्रुप ने इस स्मारक का निर्माण जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर जयपुर विकास प्राधिकरण के तहत करवाया है।


राजस्थान की प्रत्येक जीवनशैली को दर्शाता है 'पत्रिका गेट' -

'पत्रिका गेट' में राजस्थान के प्रत्येक कोने की वास्तुशिल्प, संस्कृति और जीवनशैली को आकर्षक चित्रांकन के माध्यम से उकेरा गया है। इसमें मेवाड़, ढूंढाड़, मारवाड़, हाडौती, शेखावाटी, ब्रज, वागड़, और अजमेर जैसे रियासतों की संस्कृति और जीवनशैली को दिखाया गया है।

विमोचन में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल हुए -

कार्यक्रम में प्रधान मंत्री मोदी ने 'राजस्थान पत्रिका' ग्रुप के एडिटर इन चीफ़ गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रंथों 'अक्षर यात्रा' और 'संवाद उपनिषद' का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा