
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विभिन्न इलाक़ों और उनकी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले 'पत्रिका गेट' को आज देश को समर्पित किया है। यह गेट राजस्थान के 'राजस्थान पत्रिका' समुह द्वारा बनवाया गया है।
दरअसल 'पत्रिका गेट' एक सांस्कृतिक स्मारक है जो राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों का वहां की संस्कृति से परिचय करवाता है। पत्रिका ग्रुप ने इस स्मारक का निर्माण जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर जयपुर विकास प्राधिकरण के तहत करवाया है।
राजस्थान की प्रत्येक जीवनशैली को दर्शाता है 'पत्रिका गेट' -
'पत्रिका गेट' में राजस्थान के प्रत्येक कोने की वास्तुशिल्प, संस्कृति और जीवनशैली को आकर्षक चित्रांकन के माध्यम से उकेरा गया है। इसमें मेवाड़, ढूंढाड़, मारवाड़, हाडौती, शेखावाटी, ब्रज, वागड़, और अजमेर जैसे रियासतों की संस्कृति और जीवनशैली को दिखाया गया है।
विमोचन में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल हुए -
कार्यक्रम में प्रधान मंत्री मोदी ने 'राजस्थान पत्रिका' ग्रुप के एडिटर इन चीफ़ गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रंथों 'अक्षर यात्रा' और 'संवाद उपनिषद' का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल हुए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.