'कांग्रेस सरकार का ध्यान सिर्फ घोटालों पर लगा रहा' द्वारका में विपक्ष पर जमकर बरसे PM

Published : Feb 25, 2024, 02:39 PM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 02:57 PM IST
PM Modi Dwaraka Speech

सार

पीएम मोदी ने द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें एम्स राजकोट सहित 6 नए एम्स राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने द्वारका में कार्यक्रम को भी संबोधित किया।

नरेंद्र मोदी गुजरात दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और पूरे हो चुके परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमे सुदर्शन सेतु शामिल था। हालांकि, इसी बीच मोदी ने द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें एम्स राजकोट सहित 6 नए एम्स राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने द्वारका में कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें कार्यक्रम में मौजूद माननीय लोगों ने उपहार देकर सम्मान दिया।

मोदी ने द्वारका में अपने भाषण के शुरुआत में द्वारकाधीश की जय के नारे लगवाए। पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से पुल बनाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने परवाह नहीं की। वो सिर्फ ये सोचने में लगे रहते थे कि 5 साल सरकार कैसे चलाए। उनका दिमाग सिर्फ घोटाले करने में लगा रहता था। उन्होंने 2जी घोटले किए, कॉमनवेल्थ गेम में घोटाले किए. वो भारत की तरक्की पर हमेशा रुकावट बने।

द्वारका में आस्था के कई केंद्र- मोदी

द्वारका में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यहां द्वारिकाधीश विराजमान हैं और यहां सब कुछ उनकी इच्छा के अनुसार ही होता है। यहां द्वारका में आस्था के कई केंद्र हैं। मुझे अपनी नौकरी के दौरान देश के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाने का मौका मिला। आज सुबह मुझे एक दिव्य अनुभव हुआ, मैं प्राचीन द्वारिका नगरी को देखने के लिए गहरे समुद्र में चला गया। द्वारिका भारत की सर्वोत्तम नगरी थी। जब मैं प्राचीन द्वारिका नगरी को देखने के लिए समुद्र की गहराई में गया तो मुझे वही दिव्यता और भव्यता महसूस हुई। बहुत दिनों से मेरी इच्छा थी जो आज पूरी हो गई, मैं बहुत खुश हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मैं द्वारका से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि दुनिया भर के पर्यटक कई बार द्वारका आने में रुचि दिखाए। इसके अलावा उन्होंने मोदी की गारंटी वाली बात को फिर से दोहराया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने द्वारका में लगाई आस्था की डूबकी, श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी के किए दर्शन

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग