PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, मध्य प्रदेश में मिलेंगी बड़ी सौगातें, जश्न की हो रही खास तैयारी

Published : Sep 17, 2025, 06:58 AM IST
 PM Modi 75th birthday

सार

PM Modi 75th birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आज कई नई जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे यह दिन देश के लिए और भी खास बन गया है।

PM Modi 75th birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर कस्बे में हुआ था। नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री (2001–2014) रह चुके हैं और 2014 से लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके राजनीतिक जीवन की यह लंबी यात्रा आज भी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में रहेंगे पीएम मोदी

अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में रहेंगे। यहां वे एक पखवाड़े तक चलने वाले देशव्यापी स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे। धार जिले से वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कई नई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र व राज्य सरकारें कई कल्याणकारी और विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगी। इस मौके पर देशभर में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Birthday: ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, यूक्रेन जंग पर हुई बात

17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और केंद्र व राज्य सरकारें कई नई योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगी। इस दिन से देशभर में एक बड़ा स्वास्थ्य अभियान चलेगा, जिसके तहत एक लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। इसी के साथ भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाएगी, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, मोदी विकास मैराथन, चित्रकला प्रतियोगिता और संवाद शामिल हैं।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया