
PM Narendra Modi Birthday: 17 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। उन्हें बधाइयां दी जा रहीं हैं। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन कर पीएम मोदी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई को लेकर भी बात हुई।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।"
पीएम मोदी से हुए बातचीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "अभी-अभी अपने मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में समर्थन देने के लिए नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें- India US Trade Talks: ट्रंप के 50% टैरिफ के बाद पहली बार भारत-अमेरिका ने की ट्रेड डील पर बात
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 50% टैरिफ लगाया है। इससे दोनों देशों के संबंध प्रभावित हुए हैं। ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के चलते भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसपर भारत ने साफ कह दिया है कि हम किसी भी दबाव के आगे झुकने वाले नहीं है। रूस से तेल की खरीद बंद नहीं करेंगे। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका की ओर से तनाव कम करने की कोशिश की गई है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत भी हुई है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी: 11 साल, 78 देश, 92 विदेश यात्राएं...1 जगह तो ऐसी जहां 10 बार जा चुके प्रधानमंत्री
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.