Donald Trump Tariffs: 27 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने इसे सकारात्मक बताया है।

India US Trade Agreement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 50% टैरिफ लगाया है। 27 अगस्त को इसके लागू होने के बाद से मंगलवार को पहली बार भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता हुई है। दोनों पक्ष ने बातचीत को सकारात्मक बताया है।

भारत और अमेरिका ने कहा- सकारात्मक रही बातचीत

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, "सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने 16 सितंबर को दिल्ली में अपने समकक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता की। इस दौरान दोनों पक्ष ने अगले कदमों पर चर्चा की। यह बैठक सकारात्मक रही।"

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भी इसी प्रकार की भावना व्यक्त की है। कहा है कि दोनों देशों ने व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयास तेज करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा,

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी महत्व को स्वीकार करते हुए, चर्चाएं सकारात्मक और दूरदर्शी रहीं। इनमें व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द संपन्न करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया।

टैरिफ लगाए जाने से भारत-अमेरिका के संबंधों में आया तनाव

ट्रंप ने पहले भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाए जाने की बात कहकर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूस से कच्चा तेल खरीदने के नाम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे कुल टैरिफ 50% हो गया। इससे भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आया है। भारत ने साफ कह दिया है कि हम दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'मृत' कहा। उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो जैसे सहयोगियों ने भी भारत के खिलाफ खूब बातें की। इससे तनाव और बढ़ गया। पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत के साथ तनाव कम करने की कोशिश की। कहा कि व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि यह सफल होगा।

यह भी पढ़ें- Narendra Modi Net Worth: घर-जमीन नहीं, फिर भी करोड़पति हैं पीएम मोदी, जानें संपत्ति

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले सप्ताह में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।"

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क टाइम्स पर ट्रंप का बड़ा वार, 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी