Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार, घर और जमीन नहीं है। उनके पास तीन करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। आमदनी का श्रोत वेतन और बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाला ब्याज है। पीएम पर कोई कर्ज नहीं है।

PM Narendra Modi Birthday 2025: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। 2014 से पीएम के रूप में देश की सत्ता की बागडोर संभाल रहे नरेंद्र मोदी की संपत्ति को लेकर चर्चा रहती है। लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम मोदी के पास अपनी कार नहीं है। उनके पास अपना घर और जमीन भी नहीं है।

नरेंद्र मोदी के पास है तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति

2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हलफनामा दायर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके पास 3 करोड़ 2 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति है।

2018 से 2023 तक पीएम मोदी को हुई कितनी आमदनी

वित्त वर्षआमदनी रुपए में
2022-202323,56,080
2021-202215,41,870
2020-202117,07,930
2019-202017,20,760
2018-201911,14,230

बैंक में जमा हैं पीएम मोदी के ज्यादातर पैसे

नरेंद्र मोदी ने फिक्स्ड डिपॉजिट में 2,86,40,642 रुपए जमा कर रखे हैं। इससे उन्हें ब्याज के रूप में अच्छी आमदनी होती है। पीएम के पास कोई बॉन्ड नहीं है। उन्होंने शेयर बाजार में पैसे नहीं लगाए हैं। NSC में पीएम के 9 लाख रुपए से अधिक जमा हैं। नरेंद्र मोदी ने Lic या किसी और कंपनी से जीवन बीमा नहीं कराया है।

नरेंद्र मोदी के पास नहीं कार

पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं है। उन्होंने किसी को कर्ज भी नहीं दिया है। गहनों की बात करें तो उनके पास सोने की चार अंगूठी है। इनकी कीमत 2024 में 2,67,750 रुपए बताई गई।

प्रधानमंत्री मोदी के पास नहीं अचल संपत्ति

कोई नेता हो या कारोबारी, उसकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा अधिकतर मामलों में असल संपत्ति के रूप में होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी अलग हैं। उनके पास एक रुपए की भी अचल संपत्ति नहीं है। नरेंद्र मोदी भूमिहीन हैं। खेती या व्यावसायिक, उनके पास कोई जमीन नहीं है। नरेंद्र मोदी के पास कोई घर भी नहीं है।

पीएम मोदी पर नहीं कोई कर्ज

नरेंद्र मोदी पर कोई कर्ज नहीं है। उनकी आमदनी का मुख्य श्रोत प्रधानमंत्री के रूप में वेतन और बैंक में जमा पैसे से मिलने वाला ब्याज है।

यह भी पढ़ें- कितनी है पीएम मोदी की मंथली सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

नरेंद्र मोदी को मिलती है हर महीने 1.66 लाख रुपए सैलरी

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाने के लिए हर महीने 1.66 लाख रुपए सैलरी मिलती है। इसके साथ ही उन्हें भत्ते के रूप में भी अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। इनमें संसदीय भत्ता (45,000 रुपए), खर्च भत्ता (3000 रुपए) और डेली अलाउंस (2000 रुपए) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi Healthy Habits: सिर्फ योग नहीं, इन 3 हेल्दी हैबिट्स के कारण 75 में भी फिट हैं पीएम नरेंद्र मोदी