Donald Trump Allegation On NYT: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 बिलियन डॉलर का मानहानि मुकदमा करने की चेतावनी दी है। आइए जानते हैं कि ट्रंप क्यों इतने नाराज हैं और इस मामले की असली वजह क्या है।
Donald Trump Allegation On NYT: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मशहूर अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं।
15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा करेंगे ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स अब रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी का मुखपत्र बन चुका है। उनका कहना है कि यह अखबार कई सालों से लगातार उनके खिलाफ झूठा अभियान चलाता आ रहा है। ट्रंप का आरोप है कि इस अखबार ने जानबूझकर उनके बारे में गलत खबरें और झूठी कहानियां छापीं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। ट्रंप ने गुस्से में न्यूयॉर्क टाइम्स को अमेरिका के सबसे घटिया अखबारों में से एक बताया। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की झूठी रिपोर्टिंग अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Russian oil: ट्रंप ने रखा चीन पर 100% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव, NATO से की बड़ी अपील
पहले भी कई अमेरिकी मीडिया संगठन पर लगा चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने किसी मीडिया संगठन पर निशाना साधा हो। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी वे कई बार अमेरिकी मीडिया को फेक न्यूज कहकर हमला बोल चुके हैं। हालांकि, इस बार मामला काफी बड़ा है क्योंकि उन्होंने सीधे-सीधे 15 बिलियन डॉलर के मानहानि केस की धमकी दी है। ट्रंप के इस कदम ने अमेरिका की राजनीति और मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। समर्थक इसे ट्रंप की सही पहल बता रहे हैं, वहीं विरोधियों का कहना है कि यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने की चाल है।
