अजमेर में रैली में पीएम मोदी बोले-कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी, वीरों के साथ भी धोखा किया

Published : May 31, 2023, 04:32 PM ISTUpdated : May 31, 2023, 05:39 PM IST
PM Modi rally in Ajmer

सार

पीएम मोदी जब किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उनका स्वागत किया।

Narendra Modi Ajmer visit: केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने मेगा कैंपेन शुरू की है। कैंपेन की पहली रैली राजस्थान के अजमेर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित कर मेगा कैंपेन का शुभारंभ किया। रैली के पहले पीएम ने ब्रह्मा मंदिर पहुंचे। यहां पूजन अर्चन के बाद वह रैली स्थल पहुंचे। मंदिर में पूजा और परिक्रमा के बाद प्रधानमंत्री ने पुजारियों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस ने वीरों के साथ धोखा किया…

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है। ये कांग्रेस ही है जो 'वन रैंक वन पेंशन' के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही। भाजपा सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है-गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है।

बीजेपी की सरकार आई तो नौ साल में कर दिखाया...

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित इस रैली में कहा कि भाजपा सरकार के ये 9 साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। यह नवनिर्माण का दौर चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी? पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से भी डरती थी। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कांग्रेस विकास के कामों में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है। पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों महिलाओं और बच्चों के साथ खिलवाड़ किया। जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश में टीकाकरण का दायरा 60% ही पहुंच पाया। तब 100 में 40 महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे जिनको जीवनरक्षक टीके नहीं लग पाते थे। यदि अभी कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना का टीका सबको लगाने में 40 साल लग जाते।

तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे तीर्थराज पुष्कर जाने का सौभाग्य मिला। हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचयिता कहा गया है। ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से आज भारत में नव निर्माण का दौर चल रहा है। आज ही देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की जन्म जयंती भी है। राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए देश के लोगों को कर्तव्यपथ की दिशा दिखाने के लिए देवी अहिल्या जी को देश हमेशा याद रखेगा। मैं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।

इसके पहले पीएम मोदी जब किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उनका स्वागत किया।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके। नौ साल के सेलिब्रेशन के लिए बीजेपी एक महीने का बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू की है। यह अभियान पूरे देश भर में चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरूआत राजस्थान से की है। बीजेपी के अनुसार इस जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे देश में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। इसके लिए 543 लोकसभा सीटों को 144 जोन में बांटा गया है। इस अभियान की जिम्मेदारी निभाने के लिए करीब 16 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी के सामने लहराए गए खलिस्तानी झंड़े, लगे नारे, मुस्कुराते रहे कांग्रेसी नेता Watch Video

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट