राजस्थान के लिए तरक्की की राह खोलेगा अमृतसर जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर, पीएम शनिवार को करेंगे उद्घाटन, देखें खास तस्वीरें और वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमृतसर जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) के राजस्थान वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेसवे राजस्थान के लिए तरक्की की राह खोलेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) के राजस्थान वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह छह लेन वाला ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे है।

Latest Videos

अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर गुजरात को पंजाब से जोड़ता है। इससे पंजाब को गुजरात के बंदरगाहों तक अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। कॉरिडोर का 500 किलोमीटर राजस्थान में पड़ता है। इससे राजस्थान में तरक्की की नई राह खुलेगी।

राजस्थान में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली से जालौर जिले के खेतलावास तक हुआ है। इसे तैयार करने में करीब 11,125 करोड़ रुपए की लागत आई है।

यह एक्सप्रेसवे गुजरात, राजस्थान और पंजाब को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इससे तीनों राज्यों के कई बड़े शहरों और औद्योगिक गलियारों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे यात्रा में लगने वाला वक्त भी बचेगा।

एक्सप्रेसवे न केवल सामान के आसानी से ढोने के काम आएगा बल्कि इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार