चाय नहीं इस बार इस खास पेय पदार्थ के साथ मोदी-जिनपिंग के बीच हुई चर्चा, शर्ट-धोती में नजर आए पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को अनौपचारिक मुलाकात हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास अंदाज में दिखे। मोदी दक्षिण के परिधान धोती में नजर आए। वहीं, जिनपिंग ने पेंट और शर्ट पहन रखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 11:41 AM IST / Updated: Oct 11 2019, 05:58 PM IST

महाबलीपुरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को अनौपचारिक मुलाकात हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास अंदाज में दिखे। मोदी दक्षिण के परिधान धोती में नजर आए। वहीं, जिनपिंग ने पेंट और शर्ट पहन रखी थी। मोदी ने जिनपिंग को महाबलीपुरम में धार्मिक स्थलों और मंदिर के दर्शन कराए। दोनों नेताओं के बीच नारियल पानी पर चर्चा हुई।

यह मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता अप्रैल 2018 में चीन के वुहान में मिले थे।  दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी और जिनपिंग के बीच यह तीसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों नेता बिश्केक शंघाई समित और जी-20 के इतर भी मुलाकात कर चुके हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी और जिनपिंग के बीच यह 10वीं मुलाकात होगी। 

"

किन मुद्दों पर हो सकती है बात
मोदी और जिनपिंग के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात में आतंकवाद, कश्मीर, पीओके में चीन का व्यापार (प्रोजेक्ट), निवेश, टेरर फंडिंग, अरुणाचल सीमा विवाद पर भी बातचीत हो सकती है।

चीन से सिर्फ 60 किमी दूर है महाबलिपुरम
मोदी और जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में मुलाकात होगी। यह शहर चीन से सिर्फ 60 किमी दूर है। महाबलिपुरम से चीन का संबंध 2000 साल पुराना है। यहां खुदाई में चीनी मुद्रा भी मिली थी। 7वीं सदी में चीनी यात्री ह्वेंग सांग पल्लव शासन के दौरान यहां आया था।

Share this article
click me!