अमेरिका के राष्ट्रपति और इजरायल के PM के साथ I2U2 सम्मेलन में शामिल हुए नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर हुई बात

I2U2 के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल हुए। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायल के पीएम यायर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इजरायल के पीएम यायर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ I2U2 के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। बैठक में चारों देशों के नेताओं ने संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं पर चर्चा की। इससे I2U2 के सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। I2U2 चार देशों का समूह है। इसमें I का मतलब इंडिया और इजरायल है। वहीं, U का मतलब अमेरिका और यूएई है। 

ऊर्जा और खाद्य संकट पर हुई बात
I2U2 की बैठक में यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई, वैश्विक खाद्य और ऊर्जा संकट पर भी बात हुई। सम्मेलन करीब शाम चार बजे शुरू हुआ। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेताओं ने I2U2 के ढांचे के भीतर संभावित संयुक्त परियोजनाओं के साथ-साथ पारस्परिक हित के अन्य सामान्य क्षेत्रों पर चर्चा की ताकि हमारे संबंधित क्षेत्रों और उससे आगे व्यापार और निवेश में आर्थिक साझेदारी को मजबूत किया जा सके।

Latest Videos

क्या है 12U2 का मकसद?
बता दें कि I2U2 समूह की अवधारणा पिछले साल 18 अक्टूबर को आयोजित चार देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान की गई थी। पिछले कुछ वर्षों में तीनों देशों में से प्रत्येक के साथ भारत के द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध मजबूत हुए हैं। 12U2 का उद्देश्य पानी, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन, स्पेस, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी जैसे 6 पारस्परिक रूप से पहचाने गए क्षेत्रों में मिलकर इन्वेस्ट और प्रोत्साहित करना है। 

यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण पर कसा तंज, कहा- 'वित्त मंत्री अब चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को करें बहाल'

यह इन्फ्रास्ट्रक्चर के मार्डनाइजेशन, इंडस्ट्रीज के लिए लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे, पब्लिक हेल्थ में सुधार और महत्वपूर्ण रूप से ग्रीन टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए प्राइवेट सेक्टर से इन्वेस्ट और विशेषज्ञता जुटाने का इरादा रखता है।

यह भी पढ़ें-  हामिद अंसारी बोले- ISI के लिए जासूसी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया, मेरे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM