
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू (गंध) आ रही है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मतदान से पहले ही विपक्ष हार मान चुका है। राजस्थान के अजमेर में मेरे परिवारजनों का उमड़ा ये हुजूम साफ संकेत है कि हम तीसरी बार भी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा। कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है- एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ का पुलिंदा जारी किया है। अपना घोषणा पत्र जारी किया है। यह कांग्रेस को बेनकाब करने वाला घोषणा पत्र है। हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणापत्र में जो बचा-खुचा हिस्सा था उसमें वामपंथी हावी हो गए हैं। आप देखिए, आज की कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचे हैं और न नीतियां बची हैं। ऐसा लग रहा है कांग्रेस सबकुछ ठेके पर दे चुकी है। पूरी कांग्रेस पार्टी को आउटसोर्स कर चुकी है। क्या ऐसी कांग्रेस देशहित में कोई काम कर सकती है?
मोदी ने लूट की दुकान बंद कर दी
पीएम ने कहा, "ये (विपक्ष) मोदी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि मोदी आज देश के गांव-गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। जनता के पैसे को लूटना ये लोग अपना खानदानी हक समझते थे। मोदी ने पिछले 10 साल में लूट की इस बीमारी का इलाज कर दिया है। मोदी ने इनकी लूट की दुकान बंद कर दी है। इसलिए ये बौखलाएं हुए हैं।"
उन्होंने कहा, "इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों के कैसे-कैसे खेल होते हैं। मैं उदाहरण देता हूं। आज बीजेपी सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देती है। अलग-अलग योजनाओं का पैसा आपके खाते में आता है। 10 साल में हमने 30 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा गरीबों के खाते में सीधे भेजे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तब जो भी पैसा सरकार द्वारा भेजा जाता था वो बीच में ही लुट जाता था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। अगर 30 लाख करोड़ रुपए उनके पास होते तो क्या होता? अगर एक रुपया भेजते हैं और 15 पैसा पहुंचता है तो वो कौन सा पंजा है जो बीच में से रुपए मार लेता है।"
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के घोषणापत्र में झलकती है मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी हावी: PM
पीएम ने कहा, "हमने जांच कराई तो पता चला कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे फर्जी लाभार्थी बनावाकर रखे थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था। पैदा ही नहीं हुए, लेकिन योजना उनके नाम पर चढ़ जाती थी। 10 करोड़ फर्जी नाम पर आपके हक का पैसा सीधे कांग्रेस के बिचौलिए के पास जा रहा था। मोदी ने ये खेल बंद कर दिया। मैंने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है। कांग्रेस के एक सांसद के यहां से 300 करोड़ से ज्यादा नगद मिले। नोट गिनते-गिनते मशीन थक गए। कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन मोदी से परेशान है। इसलिए चिढ़ता है, गुस्सा करता है, गाली देता है, लेकिन कांग्रेस के लोग समझ लें आप जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज्यादा खिलने वाला है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.