
PM Modi chaired Cabinet meeting: अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा को खत्म करने के बाद रविवार की देर रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे। सोमवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की जिसमें मणिपुर की घटना पर डिटेल चर्चा हुई। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी के भारत पहुंचने के बाद सोमवार को अमित शाह उनसे मिलने पहुंचे। शाह ने मुलाकात में मणिपुर के घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया कि राज्य और केंद्र सरकार ने हिंसा को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। साथ ही उन्होंने सर्वदलीय मीटिंग के बारे में भी ब्रीफ किया।
देर रात पहुंचे पीएम का राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने किया स्वागत
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की 5 दिनों की अपनी पहली राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद तड़के दिल्ली पहुंचे। पालम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद हंसराज हंस और सांसद गौतम गंभीर सहित दिल्ली के कई सांसदों ने किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.