पीएम मोदी ने ट्रंप को दी दूसरे कार्यकाल की बधाई, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Published : Jan 28, 2025, 06:36 AM IST
Narendra Modi with Donald Trump

सार

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को दूसरे कार्यकाल की बधाई दी। दोनों नेताओं ने टेक्नोलॉजी, व्यापार और रक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की और जल्द मिलने पर सहमति जताई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है। पीएम ने ट्रंप को उनके दूसरे ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई दी।

नेताओं ने टेक्नोलॉजी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा में सहयोग को मजबूत करने पर बात की। पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति समेत वैश्विक मामलों में भी अपने-अपने विचार साझा किए गए। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी और ट्रंप दोनों जल्द मिलने पर सहमत हुए।

नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।"

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पहली बार हुई बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पहली बार उनकी बात नरेंद्र मोदी से हुई है। दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप से बात की थी। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार व्यक्ति बताया था। कहा था कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है।

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। 20 जनवरी को उन्होंने शपथ लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे। वह ट्रंप के लिए नरेंद्र मोदी का पत्र ले गए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...