
Eid al-Adha Wish by Indian Politician: देश भर में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग आज सोमवार (17 जून) को ईद अल-अधा (Eid al-Adha) यानी बकरीद (bakrid) का पर्व मना रहे हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स से कहा, "ईद-उल-अधा की बधाई! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे। हर कोई खुश और स्वस्थ रहे। बता दें कि ईद अल-अधा इस्लामी या चंद्र कैलेंडर के 12वें महीने धू अल-हिज्जा के 10वें दिन मनाया जाता है। इसे वार्षिक हज यात्रा के अंत का प्रतीक माना जाता है।
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ईद-उल-अजहा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा, "ईद मुबारक! यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने भी ईद अल-अधा के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) लिखा कि सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उज़-अधा की हार्दिक शुभकामनाएं! त्याग और बलिदान ये पर्व में हमें अपनी खुशियां सभी के साथ साझा करने का संदेश देता है। आइए, इस अवसर पर हम सभी देशवासियों, विशेषकर वंचित वर्ग के लोगों के हित के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें।''
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.