ये है पीएम मोदी का असली परिवार, कोई प्राइवेट कंपनी से रिटायर, कोई चलाता है राशन की दुकान

Published : Mar 06, 2024, 10:20 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर इन दिनों पूरे देश में चर्चा हो रही है। राजद प्रमुख लालू यादव ने परिवार को लेकर पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का परिवार नहीं है। 

PREV
18
पीएम मोदी ने कहा-पूरा देश उनका परिवार

पीएम मोदी ने इसपर करारा जवाब देते हुए कहा कि पूरा देश ही उनका परिवार है। पीएम के असली परिवार की बात करें तो इसके सदस्य आम लोगों की तरह जी रहे हैं। कोई प्राइवेट कंपनी से रिटायर है तो कोई राशन की दुकान चलाता है।

28
17 सितंबर 1950 को हुआ था नरेंद्र मोदी का जन्म

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है। वह परिवार में 6 बच्चों में से तीसरे थे। दामोदरदास मूलचंद मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाते थे। 1989 में उनका निधन हो गया था। 2022 में हीराबेन मोदी का निधन हुआ था।

38
ये हैं नरेंद्र मोदी के भाई-बहन

नरेंद्र मोदी परिवार में छह बच्चों में से तीसरे थे। उनके चार भाई और एक बहन हैं। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है। वह स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे।

48
लेथ मशीन ऑपरेटर थे अमृत मोदी

पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी प्राइवेट कंपनी में लेथ मशीन ऑपरेटर और फिटर थे।

58
राशन दुकान चलाते हैं प्रह्लाद मोदी

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी राशन दुकान चलाते हैं। वह गुजरात राज्य उचित मूल्य स्वामी संघ के अध्यक्ष थे। 

68
सूचना विभाग में अधिकारी हैं पंकज मोदी

पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात सूचना विभाग में अधिकारी हैं।

78
वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी हैं पीएम की बहन

नरेंद्र मोदी की बहन का नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है। उनकी शादी हसमुखभाई से हुई, वे रिटायर एलआईसी अधिकारी थे।

88
जशोदाबेन से हुई थी नरेंद्र मोदी की शादी

नरेंद्र मोदी ने की शादी किशोरावस्था में जशोदाबेन मोदी से हुई थी। वह स्कूल टीचर थी। जशोदाबेन अपने भाई के साथ गुजरात में रह रही हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories