Narendra Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, साथ मौजूद रहे योगी आदित्यनाथ

सार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने गंगा नदी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा की। सोमवार की शाम पीएम ने वाराणसी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

01:07 PM (IST) May 14

एकनाथ शिंदे बोले- महाराष्ट्र में सफल होगा मिशन 45

पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्चा दाखिल हुआ है। लोग चुनाव के लिए उत्साहित है। इस बार 2014 और 2019 के रिकॉर्ड टूटेंगे। मोदी जी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आंकड़ा 400 पार जाएगा। महाराष्ट्र में दो साल में हमने जो काम किया है, 10 साल में मोदी जी ने जो काम किया है, जनता उसका सम्मान करेगी। मिशन 45 सफल होगा।"

 

01:01 PM (IST) May 14

पवन कल्याण बोले- आंध्र प्रदेश में एनडीए करने जा रहा क्लीन स्वीप

एक्टर और आंध्र प्रदेश की जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "एनडीए का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से मोदी जी की पूजा और सम्मान करता हूं। आंध्र प्रदेश में एनडीए क्लीन स्वीप करने जा रहा है।"

 

12:46 PM (IST) May 14

नामांकन दाखिल कर एनडीए के नेताओं के साथ बाहर आए पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम पर्चा दाखिल करने के बाद चुनाव अधिकारी के ऑफिस से बाहर आए तो उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए के अन्य नेता थे।

 

 

12:14 PM (IST) May 14

ये चार लोग बने पीएम मोदी के प्रस्तावक

  • पंडित गणेश्वर शास्त्री- गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से हैं। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था।
  • बैजनाथ पटेल- बैजनाथ ओबीसी समाज से हैं, वह आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता है।
  • लालचंद कुशवाहा- लालचंद ओबीसी समाज से हैं।
  • संजय सोनकर- संजय दलित हैं।

 

12:07 PM (IST) May 14

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। पीएम दूसरे उम्मीदवारों की तरह चुनाव अधिकारी के सामने पहुंचे। उन्होंने अधिकारी से सामने खड़े होकर शपथ पढ़ा।

 

11:44 AM (IST) May 14

नामांकन दाखिल करने पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने पहुंच गए हैं। वह नॉमिनेशन सेंटर से बाहर अपनी कार से उतरे इसके बाद पैदल आगे बढ़े। पीएम सफेद कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की जैकेट पहने हुए हैं।

 

 

11:40 AM (IST) May 14

पीएम के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे अमित शाह-राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के समय जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास अठावले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे।

 

10:55 AM (IST) May 14

पीएम ने काल भैरव मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन और पूजन के लिए काल भैरव मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की।  

 

 

 

10:29 AM (IST) May 14

पुजारी संतोष नारायण ने कराई नरेंद्र मोदी की पूजा

दशाश्वमेध घाट पर पुजारी संतोष नारायण ने पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा कराई। संतोष नारायण ने कहा कि आज गंगा सप्तमी है। आज के दिन गंगा जी शिवजी की जटाओं में उपस्थित हुईं थीं। इसलिए आज उनका अवतरण माना जाता है। हमने पीएम मोदी को मौजूदा चुनावों के सभी चरणों में भारी जीत का आशीर्वाद दिया है।

 

09:59 AM (IST) May 14

नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होंगे कई राज्यों के CM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए की सरकार वाले राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वाराणसी आना था, लेकिन सुशील कुमार मोदी के निधन के चलते उनके आने पर संशय है। नामांकन कार्यक्रम में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा, असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी, गोवा के CM प्रमोद सावंत, सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के CM माणिक साहा शामिल होंगे।

 

09:50 AM (IST) May 14

पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा

नामांकन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे। उन्होंने मां गंगा की पूजा की। इसके बाद वह गंगा नदी में खड़े क्रूज पर सवार हुए हैं। पीएम काल भैरव मंदिर में पूजा करने जा रहे हैं। 

 

 

09:22 AM (IST) May 14

वाराणसी में हैं 75 फीसदी हिंदू

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत हिंदू, 20 प्रतिशत मुस्लिम और 5 प्रतिशत अन्य धर्म के लोग रहते हैं। यहां लगभग 10 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। अनुसूचित जाति के निवासियों का प्रतिशत 0.7 है। शहरी आबादी 65% और ग्रामीण आबादी 35% है।

 

09:18 AM (IST) May 14

वाराणसी में मजबूत है भाजपा की स्थिति

वाराणसी में भाजपा की स्थिति बेहद मजबूत रही है। 1991 के बाद से पार्टी को यहां सात बार जीत मिली है। 1957 के बाद से यहां कांग्रेस को छह बार जीत मिली है। वाराणसी सीट कभी भी समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी ने नहीं जीती है।

 

09:16 AM (IST) May 14

वाराणसी से 2014 में पहली पार चुनाव लड़े थे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2014 में वह पहली बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे थे। 2014 में उनका मुकाबला आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से हुआ था। पीएम 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते थे।

 


More Trending News