खुद टिकट खरीद नमो भारत ट्रेन में सवार हुए पीएम मोदी, देखें 10 खास तस्वीरें

Published : Jan 05, 2025, 01:58 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 02:09 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। इससे दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा समय काफी कम हो जाएगा। आम जनता शाम 5 बजे से इस सेवा का लाभ उठा सकेगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद और दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat corridor) का परिचालन खंड 55 किलोमीटर तक बढ़ गया है। इसमें कुल 11 स्टेशन हैं।

नरेंद्र मोदी कुर्ता पायजामा पहने हुए थे। दिल्ली में पड़ रही ठंड को देखते हुए उन्होंने स्वेटर और जैकेट भी पहना था। कंधे पर चादर रखे हुए थे। पीएम सुबह करीब 11 बजे साहिबाबाद से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर न्यू अशोक नगर पहुंचे।

साहिबाबाद स्टेशन पर नरेंद्र मोदी आए और सीधे टिकट काउंटर पर गए। उन्होंने खुद टिकट खरीदा। इसके लिए पैसे ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से दिए। ट्रेन में सवार होने के बाद नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों से बातें की।

ट्रेन में सवार बच्चों ने पीएम को अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की। एक छोटी बच्ची ने नरेंद्र मोदी को कविता सुनाई। बच्ची का आत्मविश्वास और जोश देखकर नरेंद्र मोदी काफी खुश हुए।

रविवार शाम 5 बजे से आम लोग नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे। यह ट्रेन व्यस्त समय के दौरान हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी। न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए है।

नरेंद्र मोदी ने जिस 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन किया है। उसमें से छह किलोमीटर जमीन के नीचे है। इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी है। यह प्रमुख ट्रांजिट हब है।

आनंद विहार में दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइनों के साथ इंटरचेंज, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल भी है। यह पहली बार है कि नमो भारत ट्रेनें दिल्ली में जमीन के नीचे चलेंगी।

न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन का दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज भी होगा। नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था।दिल्ली खंड के उद्घाटन से पहले साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच नौ स्टेशनों वाला 42 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर चालू था।

नए खंड पर ट्रेन शुरू होने से अब दिल्ली मेरठ से जुड़ गई है। यात्रा का समय एक तिहाई कम हो गया है। लोग न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 40 मिनट में यात्रा पूरी होगी।

यह भी पढ़ें- मेट्रो रेल नेटवर्क में तीसरे नंबर पर भारत, रोज 1 करोड़ लोग करते हैं यात्रा

अब तक नमो भारत ट्रेनों ने 50 लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा दी है। न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके जून में चालू होने की उम्मीद है।

नमो भारत कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है। यह नई दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम में समाप्त होगा। पूरे दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर चालू होने पर अनुमान है कि सड़कों से एक लाख से अधिक निजी वाहन हट जाएंगे। इससे कार्बन उत्सर्जन में सालाना 2.5 लाख टन की कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, ट्रेन में बच्चों से की बातें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते