मानसून सत्र: मोदी के तेवर-दलित महिलाएं, OBC और किसानों के बेटे मंत्री बनें, तो कुछ लोगों को रास नहीं आता

जैसा कि पहले से तय था; मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे से हुई। कृषि कानून, पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हंगामा बरपाया। इस बीच प्रधानमंत्री ने नये मंत्रियों का परिचय दिया।

नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ, जो 13 अगस्त तक चलेगा। जैसा कि पहले से तय था; विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया। मुद्दा कृषि कानून, पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, महंगाई, बेरोजगारी आदि को लेकर था।  इस बीच विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।दोपहर बाद कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए फिर स्थगित करनी पड़ी।

Latest Videos

नये मंत्रियों के परिचय के बीच बोले मोदी
हंगामे के बीच पीएम ने दिया नये मंत्रियों का परिचय संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच मोदी ने कहा-मैंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित, आदिवासी मंत्री बन गए हैं। इस बार कृषि और ग्रामीण पृष्ठभूमि के हमारे सहयोगियों, ओबीसी समुदाय को मंत्रिपरिषद में स्थान दिया गया है। अगर देश की महिलाएं, ओबीसी, किसान बेटे मंत्री बनते हैं, तो शायद कुछ लोग खुश नहीं होते। इसलिए अपना परिचय तक नहीं देते। मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता।

प्रधानमंत्री ने कहा-आज जब देश के किसान परिवार के बच्चे मंत्री बनकर सदन में उनका परिचय हो रहा है तो कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है। आज इस सदन में मंत्री बनी महिलाओं का परिचय हो रहा है तो वो कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है जिसके कारण सदन में उनका नाम सुनने को भी तैयार नहीं हैं।

महामारी पर चर्चा को तैयार
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में सभी नेताओं से आग्रह किया कि अगर वे कल शाम यानी 20 जुलाई को समय निकालें, तो वे कोरोना महामारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

मोदी ने कहा-तीखे सवाल पूछें, लेकिन शांति बनाए रखें
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि वे उनसे तीखे सवाल; बार-बार पूछ सकता है, लेकिन सदन में शांति बनाए रखें। सरकार को अपनी बात कहने का मौका भी दें। मोदी ने कहा कि सदन में चर्चा सार्थक हो, उसके परिणाम निकलें। इससे जनता को जानकारी मिलती है। इससे देश की गति भी तेज होती है। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने तोड़ दीं पुरानी परंपराएं
दरअसल, जैसे ही मोदी अपने नये मंत्रियों का परिचय देने खड़े हुए, विपक्ष ने शोरगुल शुरू कर दिया। यानी सदन की कार्यवाही शुरू हुए 8 मिनट ही हुए थे कि हंगाम होने लगा। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई। लेकिन विपक्षी दल फिर भी शांत नहीं हुए। वे लगातार नारेबाजी करते रहे। ऐसे में स्पीकर को सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले नये मंत्रियों को सदन में शपथ दिलाई गई। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने नये मंत्रियों के परिचय को रोककर 24 साल पुरानी परंपराएं तोड़ दीं। संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा दिखाई दिया।

पीयूष गोयल ने की निंदा
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा-वर्षों से चली आ रही परंपरा आज पहली बार सदन में तोड़ी गई। विपक्ष ने शायद इसलिए इसमें व्यवधान किया, क्योंकि उनसे ये देखा नहीं गया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में देश के वंचित और पीड़ित समाज के लोगों को प्रधानमंत्री ने कैबिनेट में शामिल ​किया। सदन के पहले दिन जिस तरह से विपक्ष ने व्यवहार किया, उसकी हम निंदा करते हैं। आज दोनों सदनों में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली। जब भी नया मंत्रिमंडल बनता है या मंत्रिमंडल में बदलाव होता है तो प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं।

जानिए किस नेता ने मीडिया से क्या कहा 
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा-हमें कोरोना कुप्रबंधन, चीन, किसानों, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर सरकार हर दिन रचनात्मक चर्चा करने के लिए तैयार होगी तो संसद वैसे चलेगी जैसे लोग उम्मीद करते हैं, सरकार संसद को ​नोटिस बोर्ड की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- देश में कमरतोड़ महंगाई है,सत्ता में वही लोग आए हैं जिन्होंने जनता से वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे। जब पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तो सभी चीज़ें महंगी हो जाती हैं, इससे लोग परेशान हैं। सरकार को संसद में जनता को जवाब देना चाहिए कि महंगाई क्यों बढ़ी है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और नए मंत्रियों की शपथ होती है, उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं। PM उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया, ये बहुत निंदनीय है।

pic.twitter.com/3BSM4Z2Ozl

यह भी पढ़ें
मानसून सत्र: PM मोदी ने यूं किया विपक्ष को चैलेंज-'जिसे बाहों में टीका लग जाता है, वो बाहुबली बन जाता है'
संसद का मानसून सत्र: आक्रामक मूड में विपक्ष, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से नाराज TMC सांसद साइकिल से पहुंचे

 

pic.twitter.com/xQsHmvjKyV

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय