G-20 Summit:45 घंटे में 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी, कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ होगी द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाली के लिए रवाना होंगे। वह बाली में 45 घंटे रहेंगे। इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2022 1:19 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 06:51 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में शामिल होने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया की राजधानी बाली जाएंगे। बाली में पीएम बेहत व्यस्त रहेंगे। वह 45 घंटे रुकेंगे। इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होंगी। इसके साथ ही वह इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीय के साथ भी एक सामुदायिक कार्यक्रम में संवाद करेंगे। 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी 20 के तीन प्रमुख सत्रों (खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य) में भाग लेंगे। इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इन सत्रों में विश्व के अन्य नेता भी शामिल होंगे।

Latest Videos

पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार और ऊर्जा व खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने पर भारत का दृष्टिकोण रखेंगे। सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित अन्य वर्ल्ड लीडर्स भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन कितना जानते हैं आप, जहां जा रहे पीएम मोदी

10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम
जी 20 सम्मेलन के साइडलाइन पर पीएम मोदी 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं। विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें अभी निर्धारित होने की प्रक्रिया में हैं। गौरतलब है कि जी 20 का अगला अध्यक्ष भारत बनने वाला है। भारत एक साल के लिए जी 20 का अध्यक्ष बनेगा। शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा। जी 20 का अगला शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। बाली में सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी भारत के G20 शिखर सम्मेलन में आने के लिए नेताओं को आमंत्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें- संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट