असम के गुवाहाटी में पीएम मोदी में दी 11,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Published : Feb 04, 2024, 09:49 AM ISTUpdated : Feb 04, 2024, 12:55 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के गुवाहाटी में 11,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने शनिवार रात को असम बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक की।

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के गुवाहाटी में 11,600 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम शनिवार शाम गुवाहाटी पहुंचे। रात में उन्होंने असम बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक की।

इससे पहले शनिवार को पीएम ओडिशा के संबलपुर गए। उन्होंने यहां 68 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया। इसमें पावर, रोड, रेलवे से जुड़े कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस और 402 करोड़ रुपए से संबलपुर में तैयार होने वाला भारतीय प्रबंधन संस्थान का स्थायी परिसर भी शामिल है।

सभी राज्यों को विकसित बनाए बिना नहीं पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्य
संबलपुर में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य सभी राज्यों को विकसित बनाए बिना नहीं पाया जा सकता। पीएम ने 10 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम गिनाए। उन्होंने ओडिशा के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए के निवेश का उल्लेख किया। पीएम ने बताया कि राज्य के रेलवे बजट को 12 गुना से अधिक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य में 50 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बनी हैं। 4,000 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है उनका लाभ ओडिशा के लोगों को मिलेगा। इससे ओडिशा के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी पैदा होंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग
भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब