'डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स' से स्टार्टअप की अगली लहर को मिलेगा बढ़ावा : आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

लांचिंग में आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और नागरिकों के लिए समाधान तलाशने में भारत दुनिया में अग्रणी रहा है और ‘डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स’ से देश में स्टार्टअप्स की अगली लहर तेज होगी।

Digital India Futurelabs: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता और जल शक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को ‘डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स’ लॉन्च किया। डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स के माध्यम से देश की अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन को प्रोत्साहन मिलेगा। लांचिंग में आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और नागरिकों के लिए समाधान तलाशने में भारत दुनिया में अग्रणी रहा है और ‘डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स’ से देश में स्टार्टअप्स की अगली लहर तेज होगी।

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी में समिट

Latest Videos

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी में डिजिटल इंडिया फ्यूचर लैब्स समिट-2024 को संबोधित कर रहे थे। समिट में फ्यूचरलैब्स के कार्यान्वयन के लिए उद्योग के साथ सी-डैक के 22 समझौता ज्ञापनों की घोषणा भी की गई। एनएक्सपी सेमीकंडक्टर, टेनस्टोरेंट और क्वालकॉम इंडिया जैसी कंपनियों ने हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग स्पेस, कंप्यूट स्पेस में डिजाइन और इनोवेशन और भारतीय टेलीकॉम स्टैक जैसे क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। समिट में उद्योग जगत के अग्रणी कारोबारी, स्टार्टअप, युवा भारतीयों और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के शिक्षाविद मौजूद थे।

एक दशक में भारत में महत्वपूर्ण बदलाव

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बीते दशक के दौरान भारत में प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा गया है। दशकों तक प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता रहा भारत, आज प्रौद्योगिकी व प्रौद्योगिकी उत्पादों का उत्पादक और दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए टैलेंट प्रोवाइडर बन गया है। हम अपनी प्रतिभा से वैश्विक कंपनियों और उद्यमों को मदद करते हुए आज हम दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और समाधान विकसित करने में भी अग्रणी बन गए हैं। भारत की तकनीक और इनोवेशन इकोसिस्टम का विस्तार और विकास हो रहा है और यह डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स से शुरू होकर एआई से सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और इनोवेशन में स्टार्टअप की अगली लहर को उत्प्रेरित कर रहा है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2015 में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार किए जा रहे इनोवेशन के आर्किटेक्चर का अद्यतन रूप है डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स। यह ऑटोमोटिव, कंप्यूट, टेलीकॉम, औद्योगिक और में नेक्स्टजेन इलेक्ट्रॉनिक्स विकसित करने में अग्रणी भारतीय स्टार्टअप के लिए एक अवसर का प्रतिनिधित्व करता है।

यह भी पढ़ें:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नहीं मिला आमंत्रण, पूर्व सीएम बोले-स्वयं कैसे मांगू इनविटेशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम