2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना का जिक्रः पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गवर्नमेंट में जनवरी 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरूआत की गई थी। मन की बात में मोदी ने जब बेटियों की बात की तो Google सर्च में इस टॉपिक पर सर्च का ट्रैफिक अचानक से बढ़ गया। 2 साल तक लगातार यह Google सर्च में लोकप्रिय टॉपिक रहा।
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई)। यह भारत सरकार की एक छोटी जमा योजना है, जो विशेष रूप से लड़कियों के लिए है। इसका भी जब पीएम ने नाम लिया तो यह गूगल में मोस्ट सर्चेबल टॉपिक बन गया।