मौसम विभाग ने पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम जिों में मध्यम वर्षा और तेज रफ्तार की हवा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा केरल के पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।