Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने युवाओं से किया आग्रह MYBharat का बनें हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खादी के कपड़ों की बिक्री सवा लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को  अपना मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खादी के कपड़ों की बिक्री सवा लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

पीएम मोदी ने कहा, "गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई। यहां कनॉट प्लेस में एक खादी स्टोर में एक दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव ने एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है। इस बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, हमारे किसान, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाले कुटीर उद्योग, सबको लाभ मिल रहा है। यही तो लोकल फॉर वोकल अभियान की ताकत है। धीरे-धीरे आप सब देशवासियों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल हो। हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें। इस बार ऐसे प्रोडक्ट से ही घर को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोजगार मिला हो। रोजमर्रा की जिन्दगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे। आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं। अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हैं।"

पीएम ने युवाओं से किया आग्रह MYBharat का बनें हिस्सा

31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है। इस संगठन का नाम मेरा युवा भारत (MYBharat) है। MYBharat संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा। ये विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है। मेरा युवा भारत की वेबसाइट MYBharat भी शुरू होने वाली है। मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि आप सभी नौजवान अपने देश के लिए mybharat.gov.in पर रजिस्ट करें और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए साइनअप करें।

मन की बात कार्यक्रम के 106वें एपिसोड का प्रसारण 11 बजे से आकाशवाणी पर किया जा रहा है। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर किया जा रहा है। इसके साथ ही आकाशवाणी की वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर भी इसे लाइव सुना जा सकता है।

मन की बात कार्यक्रम को आकाशवाणी, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करेगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna