जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन की तैयारी: 24 जून को PM करेंगे सर्वदलीय बैठक, 16 पार्टियों के नेताओं को बुलाया है

अमित शाह की शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय मीटिंग कर सकते हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य में विधानसभा चुनाव से संबंधित चर्चा हो सकती है। धारा 370 हटने के बाद राज्य में यह इस संबंध में यह पहली सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक में 16 राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। इस में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर भी बात हो सकती है।

शुक्रवार को अमित शाह ने की थी मीटिंग
धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वहां के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। गृह मंत्रालय में हुई इस मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद थे। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मंत्रालय में ही मुलाकात की थी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट का विस्तारः इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह, जानिए क्यों किया जाएगा शामिल ?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI