पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुरली मनोहर जोशी से भेंट, बोले- उनसे मिलकर हर कार्यकर्ता को मिलती है नई ऊर्जा

Published : Jul 30, 2023, 08:38 AM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 08:39 AM IST
Narendra Modi with Murli Manohar Joshi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) से मुलाकात की। पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उनसे मिलकर नई ऊर्जा मिली।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भाजपा के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम ने जोशी के साथ की तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आज आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिला। उनसे मिलकर मेरे जैसे हर कार्यकर्ता को हमेशा एक नई ऊर्जा मिलती है।”

 

 

मुरली मनोहर जोशी भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। वह केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री भी थे। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम के दौरान पीएम के साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की थी और उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स देखे थे।

21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति

अखिल भारतीय शिक्षा समागम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने वाली है। हम उस क्षण का हिस्सा बन रहे हैं जो हमारे देश के भविष्य के निर्माण की नींव रख रहा है। पीएम ने विकसित भारत के लिए शिक्षा के महत्व पर बात की।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का ऐलान- सभी CBSE स्कूलों में लागू होगा एक पाठ्यक्रम, 10+2 की जगह लागू होगी यह शिक्षा प्रणाली

शिक्षा में है देश के भाग्य को बदलने की ताकत
पीएम मोदी ने कहा, “आज 21वीं सदी का भारत, जिन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसमें हमारी शिक्षा व्यवस्था का बहुत ज्यादा महत्व है। शिक्षा में देश को सफल बनाने और देश का भाग्य बदलने की ताकत होती है। एक ओर हमारी शिक्षा व्यवस्था भारत की प्राचीन परम्पराओं को सहेज रही है तो दूसरी तरफ आधुनिक साइंस और हाईटेक टेक्नोलॉजी की फील्ड में भी हम उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...