असम के बधिर कलाकार से मिले PM मोदी, तस्वीर देख की तारीफ, आर्टिस्ट ने इशारों में बताया क्या हुआ उस दौरान

Published : Jul 22, 2022, 03:07 PM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 03:22 PM IST
असम के बधिर कलाकार से मिले PM मोदी, तस्वीर देख की तारीफ, आर्टिस्ट ने इशारों में बताया क्या हुआ उस दौरान

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम के एक बधिर कलाकार से मुलाकात की। कलाकार ने प्रधानमंत्री को एक तस्वीर भेंट किया। प्रधानमंत्री को यह तस्वीर काफी पसंद आई।   

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को असम के बधिर कलाकार अभिजीत गोटानी से मुलाकात की। सुनने और बोलने में अक्षम अभिजीत ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों का खूबसूरत कोलाज बनाया था। इसमें नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें हैं। इसके साथ ही मां हीराबेन पीएम को आर्शीवाद देती दिख रहीं हैं। 

प्रधानमंत्री को यह तस्वीर काफी पसंद आई। उन्होंने अभिजीत की भेंट स्वीकार की और तस्वीर की तारीफ की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अभिजीत ने इशारों में बताया कि उस दौरान क्या हुआ। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को टीवी में रोज देखता हूं आज लाइव देखा। मुझे बहुत अच्छा लगा। 

 

 

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- सुनो सावरकर की औलाद, हम जेल से नहीं डरने वाले

परिवार को मुझपर गर्व होगा
अभिजीत ने कहा कि पीएम ने पेंटिंग को बहुत सुंदर बताया। यह सुन मैं भावुक हो गया था। वह बहुत सरल और नरम दिल इंसान हैं। उन्होंने पीठ थप-थपाकर मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा सपना पूरा हुआ। मेरे परिवार को गर्व होगा कि मैं प्रधानमंत्री से मिलकर आया हूं। मेरे जैसे या किसी भी बच्चे को यह नहीं सोचना चाहिए कि हार मान लें। दुनिया को कुछ करके दिखाना है। अगर कोई अपमानित करता है तो उसे अपने काम से जवाब देना है। हार नहीं माननी है। उसे दिखाना है कि मैं कुछ कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें- इस कांग्रेसी विधायक ने नेहरु-गांधी परिवार के लिए कही विवादित बात, रेप पर बोलकर पहले भी खड़ा कर चुके हैं बवाल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा