PM मोदी आज सेकंड ग्लोबल कोविड समिट में 'महामारी की टेंशन कैसे दूर करें', विषय पर अपनी बात रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 मई को द्वितीय वैश्विक कोविड शिखर बैठक (Second Global Covid Virtual Summit) में शामिल होंगे। वे डिजिटल माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे और अपनी बात रखेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden) कर रहे हैं। 
 

Amitabh Budholiya | Published : May 12, 2022 2:34 AM IST / Updated: May 12 2022, 08:05 AM IST

नई दिल्ली. दुनिया ने कोरोनाकाल में बहुत कुछ खोया है। महामारी ने लोगों में एक नया तनाव पैदा किया। इस तनाव से कैसे बचें, इसी विषय पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने विचार रखेंगे। PM मोदी 12 मई को द्वितीय वैश्विक कोविड शिखर बैठक (Second Global Covid Virtual Summit) में शामिल होंगे। वे डिजिटल माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे और अपनी बात रखेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden) कर रहे हैं। मोदी इस बैठक में बाइडन के विशेष निमंत्रण पर हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने की दिशा में उठाए जा रहे नये कदमों एवं मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा तैयार करने पर विचार-विमर्श होगा। 

महामारी के तनाव की रोकथाम एवं तैयारियों को प्राथमिकता
इस समिट में पीएम मोदी ‘महामारी के तनाव की रोकथाम एवं तैयारियों को प्राथमिकता’ विषय पर संबोधन देंगे। बता दें कि इसे पहले प्रधानमंत्री मोदी प्रथम वैश्विक कोविड शिखर बैठक में 22 मई 2021 को शामिल हुए थे। तब भी इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने सुरक्षित एवं किफायती टीके, दवा, जांच एवं उपचार की कम लागत वाली स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करके तथा जीनोम निगरानी (Genome Survillance) एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिये क्षमता निर्माण के जरिये कोरोना महामारी से निपटने में दुनियाभर में एक विशेष पहल की है। भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर दुनियाभर में स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा को और अधिक मजबूत करने के अलावा इसमें व्यापाक सुधार करने के मकसद से बहुस्तरीय मंचों पर लगातार सक्रिय रहा है।

Latest Videos

सम्मेलन में इनकी उपस्थित होगी
शिखर बैठक में ‘केरिकॉम’ समूह के अध्यक्ष के रूप में बेलीज के अलावा अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, समूह 20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया तथा समूह7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी भी शामिल किया गया है। शिखर बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव (UN Secretary General), विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें
corona virus: नए मामलों में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2800 के करीब मामले, वैक्सीनेशन 190.67 करोड़ पार
अमित शाह ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा- लोगों की खुशी नहीं, भलाई के लिए फैसले लेती है सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता