प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किस्त (PM-Kisan 11th Installment) जारी की। इसमें 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है। मुख्य कार्यक्रम शिमला में PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग-अलग जगहों पर मौजूद किसानों से जुड़े।
नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किस्त (PM-Kisan 11th Installment) जारी की। इसमें 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है। मुख्य कार्यक्रम शिमला में PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग-अलग जगहों पर मौजूद किसानों से जुड़े। कृषि मंत्रालय के अनुसार, शिमला में यह 'गरीब कल्याण सम्मेलन' आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया। पीएम-किसान सम्मान निधि की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी।
(पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में रोड शो के दौरान एक युवती द्वारा बनाई उनकी मां हीराबेन की पेंटिंग लेने के लिए रुके और आशीर्वाद दिया, दूसरी तस्वीर में रैली के दौरान भीड़ का अभिवादन करते हुए, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी दिखाई दे रहे हैं)
आज मेरे जीवन का विशेष दिन है
मोदी ने कहा-अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया। आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है। आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।
ये सब देश की 'कृपा' से हो रहा है
130 करोड़ भारतीयों के सेवक के तौर पर काम करने का मुझे आप सभी ने अवसर दिया, मुझे सौभाग्य मिला। आज मैं कुछ कर पाता हूं, दिन रात दौड़ पाता हूं तो ये मत सोचिए कि ये मोदी करता है, ये मत सोचिए कि मोदी दौड़ता है, ये सब तो देशवासियों की कृपा से हो रहा है। एक परिवार के सदस्य के नाते, परिवार की आशा-आकांक्षा से जुड़ना, 130 करोड़ देशवासियों का परिवार ये ही सब कुछ है मेरी जिंदगी में। आप ही हैं सब कुछ मेरी जिंदगी में और ये जिंदगी भी आप ही के लिए है।
2014 से पहले सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया था
2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया था। तब की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने की बजाय उसके आगे घुटने टेक चुकी थी, तब देश देख रहा था कि योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने के पहले ही लुट जाता है। लेकिन आज चर्चा जन-धन खातों से मिलने वाले फायदों की हो रही है, जनधन-आधार और मोबाइल से बनी त्रिशक्ति की हो रही है। पहले रसोई में धुआं सहने की मजबूरी थी, आज उज्ज्वला योजना से सिलेंडर पाने की सहूलियत है। 2014 से पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, आज सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक का गर्व है। आज हमारी सीमा पहले से ज्यादा सुरक्षित है।
हमने परमानेंट सॉल्यूशन दिया
पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार का स्कोप कम से कम कर दिया है। जिन समस्याओं को पहले Permanent मान लिया गया था, हम उसके Permanent Solution देने का प्रयास कर रहे हैं। ये हमारी ही सरकार है जिसने चार दशकों के इंतजार के बाद वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, हमारे पूर्व सैनिकों को एरियर का पैसा दिया। इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के हर परिवार को हुआ है। अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। 2014 से पहले जब मैं आपके बीच आता था, तो कहता था कि भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा। आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता है। आज भारत मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए, आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है। एक ऐसा भारत जिसकी पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता हो।हम भारत वासियों के सामर्थ्य के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आज भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश हो रहा है। आज भारत रिकॉर्ड एक्सपोर्ट कर रहा है।
PM मोदी ने किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर शिमला के रिज मैदान में एक रैली को संबोधित करने से पहले रोड शो किया। उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी थे। राज्य भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री का रोड शो सीटीओ से रानी झांसी पार्क तक आधा किलोमीटर की दूरी तय हुआ। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। राज्य में भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गृह जिला मंडी के पड्डल मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए मोदी पिछली बार 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश गए थे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा-ये शिमला का रिज का मैदान बहुत छोटा मैदान है, सभी लोग सभा स्थल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री से 5 मिनट के लिए चलते हुए उनसे मिलने का आग्रह किया। मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वे माल रोड पर पैदल होकर यहां तक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार का देश में 8 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। देवभूमि हिमाचल में पधारने पर मैं आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। जितना स्नेह आप हिमाचल के लोगों से करते हैं उतना ही स्नेह हिमाचल के लोग भी आपसे करते हैं।
किसान सम्मान निधि के बारे में जानिए
देश के किसानों को समृद्ध बनाने और जरूरतें पूरी करने के लिए मदद के तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की गई है। इस सम्मान निधि यानी राशि के तहत देश के लाखों किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पीएम किसान निधि के लिए देशभर के 12.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। इससे पहले अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जबकि दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की गई थी। हर चार महीने में तीन समान किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर होती हैं।
https://t.co/Y7bTkA8nDk
कार्यक्रम से जुड़ी कुछ खास बातें
देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इन्हीं प्रोग्राम्स के एक भाग के रूप में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ है। इसे सभी जिलों में आयोजित होने वाला एक सबसे बड़ा इकलौत देशव्यापी बातचीत कार्यक्रम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने किसानों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी व्यापक योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रभाव के बारे में बातचीत की।
किसानों के लिए जरूरी फोन नंबर
यह भी पढ़ें
बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर काली स्याही फेंकी, कुर्सियां तक चलीं, सामने आया वीडियो
इमोशनल हुए मोदी-'PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन्स कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास'