Purvanchal Express Way: जंग के वक्त Air Force के बड़े काम आता है Air Strip, यह है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रीप भी बनाया गया है। जंग के दौरान इसका इस्तेमाल वायु सेना कर सकती है। इससे लड़ाकू विमान और माल वाहक विमान ऑपरेट हो सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2021 4:42 AM IST / Updated: Nov 16 2021, 02:16 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) का उद्घाटन किया। इस मौके पर होने वाले एयर शो में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30MKI), जगुआर और मिराज 2000 अपनी ताकत दिखाएंगे। एयर शो (Air Show) का मकसद सिर्फ अपनी क्षमता दिखाना नहीं है। इसका लक्ष्य दुश्मनों को यह संदेश देना भी है कि भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

हाईवे पर बने ये एयर स्ट्रीप भारतीय वायु सेना के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। जंग के वक्त ये काफी काम आ सकते हैं। देशों के बीच लड़ाई की स्थिति में पहला निशाना वायु सेना के अड्डे होते हैं। कोशिश होती है कि दुश्मन देश के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों और रन वे को तबाह कर दिया जाए ताकि उसके लड़ाकू विमान उड़ न सकें और जंग में बढ़त मिले। इसके चलते सीमा के करीब स्थित एयरफोर्स के अड्डे और रन वे पर हमला होने का खतरा सबसे अधिक होता है। 

purv

Latest Videos

विकल्प के रूप में काम आते हैं एयर स्ट्रिप
हाईवे पर बने एयर स्ट्रिप वायुसेना के लिए विकल्प के रूप में काम आते हैं। वायु सेना के अड्डे पर हमला होने और रनवे काम लायक नहीं रहने की स्थिति में इन एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। एयर स्ट्रिप से लड़ाकू विमान उड़कर सीमा की रक्षा करने या फिर दुश्मन देश पर हमला करने जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल सीमा पर जंग लड़ रहे सैनिकों तक सैन्य साजो सामान पहुंचाने में भी हो सकता है। एयर स्ट्रीप से वायुसेना के माल वाहक विमान उड़ान भर सकते हैं। 

सितंबर 2021 में राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में नेशनल हाईवे 925 पर इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन किया गया था। यह एयर स्ट्रिप भारत-पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Express Way) पर भी एयर स्ट्रिप है। देश में करीब 20 हाईवे पर एयर स्ट्रीप बनाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें 

PM MODI आज यूपी को देंगे सौगात, Purvanchal Expressway का करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे साथ

Purvanchal Expressway: अखिलेश का tweet-फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, जवाब मिला-'रोता रह भाई'

Purvanchal Expressway पर दौड़ेगा विकास, फर्राटा भर सकेंगे फाइटर प्‍लेन, एडवांस सिस्टम से सेफ्टी, जाने खासियतें

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन