पीएम मोदी ने जारी की प्रधान मंत्री आवास योजना के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त

Published : Jan 15, 2024, 01:23 PM IST
Prime Minister Narendra Modi

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इन्हें प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) के तहत इस योजना का लाभ मिला है।

इस अवसर पर पीएम ने लाभार्थियों से बातचीत भी की। पिछले साल नवंबर में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद कमजोर तबके तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

24,000 करोड़ रुपए बजट है पीएम-जनमन का बजट

पीएम-जनमन के लिए करीब 24,000 करोड़ रुपए बजट तय किया गया है। यह नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ वंचित तबके तक पहुंचाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच देना है। इसके साथ ही उनतक बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों सहित बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचाना है। इससे विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग