मायावती ने पकड़ी एकला चलो की राह, लोकसभा चुनाव से पहले BSP नहीं करेगी किसी से गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने एकला चलो की राह पकड़ ली है। उन्होंने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी चुनाव से पहले किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

 

नई दिल्ली। बीएसपी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बसपा न एनडीए में शामिल होगी और न इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगी।

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वह एकला चलो के रास्ते पर बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, "बीएसपी किसी के साथ गठबंधन में नहीं जाएगी। हम चुनाव बाद गठबंधन के लिए अपने विकल्प खुले रखेंगे।"

Latest Videos

गठबंधन से बसपा को नुकसान होता है

मायावती ने बताया कि जब भी उनकी पार्टी ने किसी दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा है नुकसान उठाना पड़ा है। वोट शेयर में कमी आई। बसपा अपने वोट गठबंधन के सहयोगी दल को पूरी तरह ट्रांसफर कर देती है, लेकिन हमें सहयोगी पार्टी के वोट नहीं मिलते हैं। जब भी बसपा उत्तर प्रदेश में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती है तो उसे लाभ से ज्यादा नुकसान होता है।

चुनाव के बाद गठबंधन पर कर सकते हैं विचार

मायावती ने कहा, "गठबंधन हमारे लिए कभी फायदेमंद नहीं रहा है। इससे हमें नुकसान ज्यादा होता है। इसी वजह से देश की ज्यादातर पार्टियां बसपा के साथ गठबंधन करना चाहती हैं। मैं अकेले ही चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो चुनाव के बाद गठबंधन पर विचार किया जा सकता है। हमारी पार्टी चुनाव के बाद जरूरत होने पर समर्थन दे सकती है।"

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को किया ज्वाइन

केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि गरीबी को गरीबी से ऊपर उठाने की जगह उन्हें गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। सत्ताधारी पार्टी के लोग मुफ्त में राशन देकर उन्हें अपना 'गुलाम' बनाना चाहते हैं। लोगों को गरीबी से ऊपर उठाने और उन्हें रोजगार देने की जगह केंद्र और राज्य (यूपी) सरकारें उन्हें मुफ्त राशन देकर अपना पेट भरने की कोशिश कर रही हैं। यूपी में हमारी सरकार ने लोगों को सशक्त बनाने के लिए रोजगार दिया था।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मणिपुर में बोले राहुल गांधी-मैं आपकी बात सुनने आया हूं, अपने मन की बात कहने नहीं आया

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts