दिल्ली में छाया घना कोहरा, 3.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा, 168 फ्लाइट्स को हुई देर, 84 रद्द

घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को 168 फ्लाइट्स को देर हुई। 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। कई विमानों को दूसरे एयरपोर्ट भेजा गया है। ट्रेनें भी देर से चल रहीं हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्से में सोमवार सुबह घना कोहरा पड़ा। दिल्ली में सुबह कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी शून्य के करीब थी। सुबह 9 बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार हुआ।

घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 150 फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देर हुई है। दिल्ली आ रहे कई विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया है। घने कोहरे का असर दिल्ली आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। सोमवार को 18 ट्रेनें देर हुईं हैं। दो सप्ताह तक चली सर्दी की छुट्टी के बाद सोमवार से दिल्ली के स्कूल खुले हैं। भीषण ठंड के कारण समय सीमित कर दिया गया है।

Latest Videos

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया फॉग अलर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते उड़ाने प्रभावित होने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। उड़ान भरने वाले लोगों के कहा गया है कि वे फ्लाइट्स को हो रही देर के बारे में अपडेट रहें। कोहरे के चलते सोमवार को 168 फ्लाइट्स को देर हुई है। 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली और कोलकाता में खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। विस्तारा ने कहा कि सुबह-सुबह दिल्ली-कोलकाता उड़ान को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- Video: उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने IndiGo के कैप्टन को पीटा, सामने आते ही कर दिया अटैक

3.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया न्यूनतम तापमान

दिल्ली में सोमवार को इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। लोधी रोड में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रविवार को दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड पर 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भी गंभीर, जीआरएपी स्टेज-थ्री प्रतिबंध लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts