अप्रैल में शरद पवार से हुई 20 मिनट की मीटिंग का मोदी ने खोला सीक्रेट, 2 बार PM बनने के बावजूद क्या है ड्रीम

यह मामला अप्रैल का है, जब महाराष्ट्र में अपने करीबी नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय(ED) की रेड के बाद शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस 20 मिनट की मीटिंग में क्या हुआ था, PM मोदी ने अब खुलासा किया है। शरद पवार का कहना था कि दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जिंदगी में और क्या चाहिए, मोदी ने दिया अलग जवाब।
 

Amitabh Budholiya | Published : May 13, 2022 3:43 AM IST / Updated: May 13 2022, 09:16 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 12 मई को गुजरात के भरूच में आयोजित 'उत्कर्ष समारोह' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पिछले महीने शरद पवार से हुई मुलाकात से जुड़ीं कुछ बातें शेयर कीं। यह मामला अप्रैल का है, जब महाराष्ट्र में अपने करीबी नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय(ED) की रेड के बाद शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस 20 मिनट की मीटिंग में क्या हुआ था, PM मोदी ने अब खुलासा किया है। इस मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी, शरद पवार ने कभी खुलासा नहीं किया। हालांकि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने तर्क दिया था कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय पार्टी के नेता विकास के संबंध में मुलाकात कर सकते हैं।

वह नियमित रूप से हमारे राजनीतिक विरोधी, पर मैं उनका आदर करता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-'एक दिन विपक्ष के एक नेता(शरद पवार) मुझसे मिले। वह नियमित रूप से हमारा राजनीतिक विरोध करते हैं, लेकिन मैं उनका आदर करता हूं। वे कुछ मुद्दों पर वह खुश नहीं थे। इसलिए वह मुझसे मिलने के लिए आए थे।'

Latest Videos

बता दें कि राकांपा नेता शरद पवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत एवं अपने भतीजे अजीत पवार के परिवार के सदस्यों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मुद्दा उठाया था। मोदी ने बताया कि शरद पवार ने उनसे कहा था कि दो बार देश का प्रधानमंत्री बनना जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे ज्यादा और क्या चाहिए? यह समझ लीजिए कि जीवन में सबकुछ हासिल कर लिया। इस पर उन्होंने जवाब दिया-" उन्हें पता नहीं है कि मोदी दूसरी मिट्टी का बना है। उसे गुजरात की मिट्टी ने बनाया है। इसलिए किसी भी चीज को आसानी से नहीं लेता। जैसे अब तक होता आया है, आगे भी वैसा ही चलेगा, मैं इस सोच में विश्वास नहीं करता। मेरा सपना संतुष्टि वाला है, मैं कल्याणकारी योजनाओं के कवरेज में 100 प्रतिशत यकीन रखता हूं। चलो अब आराम करो नहीं, मेरा सपना है सैचुरेशन, यानि शत-प्रतिशत लक्ष्य की तरफ हम आगे बढ़ना। "

यह भी पढ़ें
निराश्रितों के लिए बनाई गई योजना 'उत्कर्ष समारोह' में दृष्टिहीन युवा की बातें सुनकर इमाेशनल हुए PM मोदी
लाभार्थी के बेटी की बात सुन भावुक हो गए पीएम मोदी, कहा- सपने पूरा करना मुश्किल आए तो मुझे बताना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर