सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) आज गुजरात के भरूच में आयोजित किए जा रहे 'उत्कर्ष समारोह' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।  यह कार्यक्रम जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के 100 प्रतिशत पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। 
 

नई दिल्ली. देश के बुजर्गों और निराश्रितों की मदद के लिए सरकारों ने एक नई पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने आज गुजरात के भरूच में आयोजित किए जा रहे 'उत्कर्ष समारोह' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। यह कार्यक्रम जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के 100 प्रतिशत पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। ये योजनाएं जरूरतमंद लोगों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान दिलाने में मददगार साबित होंगी। इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे। समारोह की शुरुआत में मोदी ने कहा- आज का ये उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदारी से, एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुंचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं। मैं भरूच ज़िला प्रशासन को, गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 4 योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए बधाई देता हूं। अक्सर जानकारी के अभाव में अनेक लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। कभी-कभी योजनाओं कागज पर रह जाती हैं।  लेकिन जब इरादा साफ हो, नीति साफ हो, नेकी से काम करने का इरादा हो, सबका साथ-सबका विकास की भावना हो, तो इससे नतीजे भी मिलते हैं।

देश ने संकल्प लिया है
मोदी ने कहा-दिल्ली से देश की सेवा करते हुए मुझे 8 साल पूरे हो रहे हैं। ये 8 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे। आज जो कुछ भी मैं कर पा रहा हूं, वो मैंने आपके बीच ही सीखा है। 2014 में जब आपने हमें सेवा का मौका दिया था तो देश की करीब-करीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बैंक अकाउंट की सुविधा से वंचित थी। सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेशन के करीब ला पाए हैं। देश ने संकल्प लिया है शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचने का। जब शत प्रतिशत पहुंचते हैं तब सबसे पहला मनोवैज्ञानिक परिवर्तन आता है वो बहुत महत्वपूर्ण है। उसमें देश का नागरिक याचक की अवस्था से बाहर निकल जाता है। मैंने पहले भी कहा कि ऐसे काम कठिन होते हैं, राजनेता भी उन पर हाथ लगाने से डरते हैं। लेकिन मैं राजनीति करने के लिए नहीं, देशवासियों की सेवा करने के लिए आया हूं। देश ने संकल्प लिया है, शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचने का। हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा, जन कल्याण और गरीब की गरिमा के लिए है। गरीब की गरिमा के लिए संकल्प और गरीब की गरिमा के संस्कार, यही तो हमें प्रेरित करते हैं।

 pic.twitter.com/weIidHaXSV

 https://t.co/ZQl69zTD3N

यह है उत्कर्ष पहल
बता दें कि गुजरात के भरूच के जिला प्रशासन ने इस वर्ष 1 जनवरी से 31 मार्च तक 'उत्कर्ष पहल' अभियान चलाया था। इसका मकसद विधवाओं, बुजुर्गों और निराश्रित नागरिकों को सहायता देने वालीं योजनाओं का सही कवरेज यानी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इन चार योजनाओं के लिए 12,854 लाभार्थियों की पहचान की गई है। ये योजनाएं हैं -गंगा स्वरूपा आर्थिक सहाय योजना, इंदिरा गांधी वृद्ध सहाय योजना, निराधार वृद्ध आर्थिक सहाय योजना और राष्ट्रीय कुटुम्ब सहाय योजना।  

वाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी
इस अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए तालुका-वार व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। जिले के सभी गावों और नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में उत्कर्ष शिविर का आयोजन किया गया, ताकि आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले आवेदकों को मौके पर ही मंजूरी दिलाई जा सके। अभियान को और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्कर्ष सहायकों को प्रोत्साहन भी दिए गए।

यह भी पढ़ें
तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- चाहे मेरे खिलाफ कर दो 1 हजार केस, पूछता रहूंगा सवाल
अमित शाह ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा- लोगों की खुशी नहीं, भलाई के लिए फैसले लेती है सरकार