PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध और G-20 सम्मेलन पर हुई चर्चा

Published : Dec 16, 2022, 04:32 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 04:42 PM IST
PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध और G-20 सम्मेलन पर हुई चर्चा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध, जी-20 सम्मेलन और अन्य मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेलीफोन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जी-20 सम्मेलन और यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई।

नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच उजबेकिस्तान के समरकंद में एससीओ के शिखर सम्मेलन से इतर बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर बात की थी। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान इस मामलों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।

बातचीत और कूटनीति से हो विवाद का समाधान 
पुतिन के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने के अपने आह्वान को दोहराया। उन्होंने कहा कि विवाद के समाधान का एकमात्र तरीका बातचीत है। मोदी ने पुतिन को जी-20 में भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि जी-20 को लेकर भारत की क्या प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान रूस और भारत के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: PM मोदी के वो 10 बड़े बयान, जिन्हें पूरी दुनिया ने न सिर्फ सुना, बल्कि सराहा भी

यह भी पढ़ें- अग्नि-5 की जद में है चीन-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया, जानें वर्ल्ड की 5 सबसे घातक मिसाइलों के बारे में

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते