सिख प्रतिनिधिमंडल से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- गुरुओं ने साहस की सीख दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। फरवरी में मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर देश भर के प्रमुख सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।  

नई दिल्ली. मार्च के बाद एक बार फिर मोदी सिख समुदाय से मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार शाम को एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। मार्च में मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर देश भर के प्रमुख सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि हमें अपने गुरुओं से प्रेरणा मिलती है। गुरुओं ने हमें साहस की सीख दी। विदेशों में सिख समाज के लोग भारत की शान हैं। 

पीएम ने कहा कि हम सबको भारत के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करना है। यह हमारी आने पीढ़ियों के लिए है। सिख समाज में हम जितनी चिंता पिंड की करते हैं उतनी पर्यावरण की भी करते हैं। हमारे गुरुओं ने हमें आत्मसम्मान और मानव गौरव का जो पाठ पठाया है उसका असर हर सिख के जीवन में दिखता है।

Latest Videos

 

 

मोदी ने किया tweet
इससे पहले मोदी ने एक tweet करके लिखा- 'आज शाम, मैं अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करूंगा। समूह में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। मैं भी शाम करीब साढ़े पांच बजे सभा को संबोधित करूंगा। जरूर देखें...।'

This evening, I will be hosting a Sikh delegation at my residence. The group includes people from different walks of life. I will also be addressing the gathering at around 5:30 PM. Do watch…

फरवरी-मार्च में भी हुई थी सिख समुदाय से मुलाकात
बता दें कि फरवरी-मार्च में मोदी ने सिख समुदाय से मुलाकात की थी। फरवरी में अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिखों से मुलाकात के दौरान मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। इस अवसर पर उन्हें शॉल व तलवार देकर सम्मानित किया गया था। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर से लेकर सिख दंगों और उनके गुनहगारों को सजा दिलाने तक के कदमों से सिख संगठनों को अवगत कराया था।  

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल (सुल्तानपुर लोधी), महंत करमजीत सिंह, अध्यक्ष सेवापंथी यमुनानगर, बाबा जोगा सिंह, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल, संत बाबा मेजर सिंह, मुखी डेरा बाबा तारा सिंह, अमृतसर, जत्थेदार बाबा साहिब सिंह जी, कार सेवा आनंदपुर साहिब, सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार (भनी साहिब), बाबा जस्सा सिंह शिरोमणि अकाली बुद्ध दल, पंजवा तख्तो, डॉ. हरभजन सिंह, दमदमी, टकसाल, चौक मेहता, सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह जी, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब शामिल थे।  क्लिक करके पढ़ें

मार्च में हुई मुलाकात के दौरान मोदी ने सिख समाज की परेशानियों को जाना था। उन्होंने पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर भी चिंता जताई थी। तब प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि धर्म जरूरी है, लेकिन उससे अधिक जरूरी देश की एकता है। राष्ट्रीय महिला आयोग की विशेषज्ञ पैनल की सदस्य डॉ. दमनजीत कौर संधू के मुताबिक पीएम के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इनमें पंजाब में ड्रग्स की समस्या अहम थी। क्लिक करके पढ़ें
 

यह भी पढ़ें
‘सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन में PM मोदी-'हम 1.3 बिलियन भारतीयों को जोड़ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं'
बेकार के कानूनों का पता लगाएं, अपने मंत्रालय नहीं, दूसरों की भी जानकारी रखें : मंत्रियों को माेदी की सीख

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल