प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 3 अप्रैल को देशवासियों से एक वीडियो संदेश शेयर करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कल सुबह 9 बजे मैं अपने साथी भारतीयों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करूंगा।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 3 अप्रैल को देशवासियों से एक वीडियो संदेश शेयर करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, कल सुबह 9 बजे मैं अपने साथी भारतीयों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करूंगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च को शाम 8 बजे देशवासियों को संबोधित किया था। उस दिन पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की
कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ किए गए अभी तक इंतजामों और उपायों को जाना। साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राज्यों को आश्वस्त किया कि कोरोना के खिलाफ हम मिलकर लडेंगे। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।
कोरोना को हराने के लिए सभी मत और विचारधारा के लोगों को एकजुट होना होगा
मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कोरोना को हराने के लिए सभी विचारधारा और मत के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। अपनी आस्था और पंथ को बचाने के लिए पहले कोरोना को हराना होगा। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा, अपने स्तर पर समाज के लोग और धर्मगुरु बैठक करें और लोगों को इस लड़ाई में भागीदार बनने के लिए समझाएं।
29 मार्च को रेडियो पर की थी मन की बात
पीएम मोदी ने 29 मार्च को रेडियो पर मन की बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, हमें कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े, जिनसे गरीबों को परेशानी हुई। सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं। इसके अलावा 24 मार्चो को देश के नाम संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
भारत में कोरोना की स्थिति
2 अप्रैल शाम 5 बजे तक का आंकड़ा देखे तो भारत में कोरोना के कुल 2113 मरीज सामने आ चुके हैं। 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 173 ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र (339), केरल (265) और तमिलनाडु (234) में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।