प्रभु श्रीराम की कल्पना माता शबरी के बिना नहीं, हमारी सरकार आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण के लिए कर रही काम: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी, सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, पीएम-जनमन, की पहली किश्त जारी करते हुए संबोधित कर रहे थे।

PM Janman scheme: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में उनको निमंत्रण जनता के आशीर्वाद से मिला है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के बारे में कल्पना माता शबरी के बिना नहीं की जा सकती है। उनकी सरकार देश के आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी, सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, पीएम-जनमन, की पहली किश्त जारी करते हुए संबोधित कर रहे थे। एक लाख लाभार्थियों को पहली किश्त जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम अतिपिछड़े आदिवासी भाई-बहनों तक पहुंच रही है। यही पीएम-जनमन महाअभियान का उद्देश्य है।

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अपनी पूरी ताकत के साथ यह सुनिश्चित कर रही है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अति पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों तक पहुंचे जो अभी तक सरकार के स्कीम्स से वंचित रहे हैं।

त्योहारों का यह माहौल, रामलला का उत्सव मना रहा देश

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहु त्योहारों पर भी बातचीत की। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में भी चर्चा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में त्योहारों का माहौल है। एक तरफ देश में उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहु त्योहारों की धूम है तो दूसरी ओर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिवाली मनाई जा रही। मेरे परिवार के एक लाख अतिपिछड़े आदिवासी भाई-बहन अपने घरों में भी दीपावली मना रहे हैं। यह मेरे लिए अति खुशी की बात है। मैं आज एक लाख परिवारों के खाते में पक्का मकान के लिए पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं।

आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण के बिना कोई सरकार पूर्ण नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी सरकार या गवर्नेंस गरीबों व आदिवासियों के कल्याण के बिना पूर्ण नहीं हो सकती। हम गरीबों और आदिवासी लोगों के लिए काम करने के साथ उनके बारे में सोचते हैं। दस साल हमने गरीब कल्याण के लिए लगाए, चार करोड़ गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराया। जिनका कोई ख्याल नहीं रखता, कोई नहीं पूछता, उनका मोदी ख्याल रखता है, उनके कल्याण के लिए काम करता है, उनको पूजता है।

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरू में ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए AI आधारित ऐप लांच, ट्रैफिक पुलिस नए सिस्टम से जाम से दिलाएगी निजात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts