मोदी सरकार का कमाल, पिछले 9 साल में लगभग 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले है। इसकी रिपोर्ट नीति आयोग ने 15 जनवरी को जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान में खास सुधार देखने को मिला है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 साल के कार्यकाल में 24.82 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है। यह रिपोर्ट नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेशचंद्र ने नीति आयोग के अध्यक्ष सुब्रमण्यम की मौजूदगी में 15 जनवरी को जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013-14 से 2022-23 के बीच 24 करोड़ 82 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। बहुआयामी गरीबी साल 2013-14 में 29.17% थी, जिसमें 17.89% की गिरावट के साथ साल 2022-23 में 11.28% घटकर रह गई है। इनमें प्रभावशाली राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश है।

इन चार राज्यों  में सबसे ज्यादा सुधार

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा गरीबी में 17.89% की रिकॉर्ड गिरावट आई है। पिछले नौ सालों में उत्तर प्रदेश से लगभग 5.94 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए है। वहीं बिहार में 3.77 करोड़, मध्यप्रदेश 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है। 

 

नीति आयोग इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 से 2019-21 के बीच 10.66 प्रतिशत की तेजी से लोग गरीबी से बाहर आए थे। वही साल 2005-06 से 2015-16 के बीच गरीबी से बाहर आने की दर 7.69% थी।

अब समझिए बहुआयामी गरीबी क्या है

बहुआयामी गरीबी में सिर्फ आर्थिक गरीबी ही नहीं आती है, इसमें जीवन जीने का स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य को आधार माना जाता है। ऐसे में इन व्यक्ति इन सभी पैमानों पर बेहतर पाया जाता है, तब वह बहुआयामी गरीबी से बाहर माना जाता है। बहुआयामी गरीबी को मापने के लिए 12 इंडिगेटर्स होते है। जैसे- शिशु मृत्यु दर, स्कूल में उपस्थिति, स्कूल जाने के वर्ष, माता का स्वास्थ्य, खाना पकाने की व्यवस्था, बिजली, मकान, संपत्ति और बैंक में खाते का होना शामिल हैं।

इन योजनाओं की बदौलत हासिल किया यह मुकाम

पिछले कुछ सालों में सरकार ने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कई सारी योजनाएं चलाई है, जिसके चलते लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है।  इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाते खुलवाए गए, कोरोना काल के दौरान 82 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। साथ ही किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शामिल हैं।

जुलाई 2023 में सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल ने वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया था। इसमें विश्व के 110 देशों  के 6.1 अरब लोगों में से 1.1 अरब लोग बहुआयामी रूप से अति गरीबी के रेखा के नीचे थे। इसमें भारत की 18.7% आबादी यानी  23 करोड़ लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें…

Poverty Report: मोदी सरकार की कामयाबी, 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

MPI की Global ranking सुधारने में जुटा है भारत, 5 सालों के प्रयास का अगले साल से दिखेगा result

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh