प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नई दिल्ली। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पीएम ने ट्वीट किया, "मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
'सदैव अटल' पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनीलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, हम के जीतन राम मांझी समेत एनडीए के कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पालक बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की।
93 साल की उम्र में हुआ था अटल बिहारी वाजपेयी का निधन
बता दें कि 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। वह भाजपा के पहले प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी ने भाजपा को देशभर में फैलाया। उन्होंने छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाई थी। उन्हें सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़ें- बिग न्यूजः सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस-PM ने जताया दुख
वाजपेयी का जन्म 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वाजपेयी पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून 1996 के लिए पीएम बने थे। इसके बाद 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। मोराजी देसाई की सरकार में वाजपेयी ने 1977 से 1979 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया था।
यह भी पढ़ें- मित्रों-भाईयों और बहनों से लेकर 'मेरे प्यारे परिवारजनों तक'...जानें क्यों पीएम मोदी ने इस बार बदल दी भाषण की टैगलाइन?