रोंगाली बिहू कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, वाद्ययंत्रों पर आजमाया हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आवास पर रोंगाली बिहू (Rongali Bihu) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार शाम को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के आवास पर रोंगाली बिहू (Rongali Bihu) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाया।

सर्बानंद सोनोवाल प्रधानमंत्री को साथ लेकर मंच पर पहुंचे। सबसे पहले उन्हें सम्मानित किया गया। कुर्ता पायजामा पहने पीएम मोदी इस दौरान काफी खुश दिखे। उन्होंने असम के पारंपरिक कलाकारों द्वारा बजाए जाने वाले ढोल पर हाथ आजमाया। सर्बानंद सोनोवाल ने नरेंद्र मोदी को ढोल दिया। इस ढोल को दोनों तरफ से हाथ से बजाने के बदले एक तरफ से छोटे स्टिक और दूसरी तरफ से हाथ से बजाया जाता है। 

Latest Videos

 

 

पीएम ने लिया लोकनृत्य का आनंद
प्रधानमंत्री ने ढोल बजाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद अन्य कलाकारों ने भी ढोल बजाना शूरू कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री उनके साथ ताल में ताल मिलाकर कुछ देर तक ढोल बजाते रहे। इस दौरान सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली बजाया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने मुंह से फूंककर बजाए जाने वाले एक वाद्ययंत्र को बजाया। कई पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाने के बाद नरेंद्र मोदी दर्शकदीर्घा में बैठकर असम के लोकनृत्य का आनंद लिया। पीएम मोदी करीब एक घंटे तक सोनोवाल के आवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलाकारों और मेहमानों से बातचीत भी की।

यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा मामला: नवनीत राणा और रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कल बांद्रा कोर्ट में किया जाएगा पेश

गौरतलब है कि रोंगाली बिहू पर्व को असम में बड़े ही हर्षो उल्लाश के साथ मनाया जाता है। यह पर्व 14 अप्रैल से शुरू होता है और एक सप्ताह तक मनाया जाता है। इस दौरान कलाकार असम के लोकनृत्य परफॉर्म करते हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts