PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, खुद टिकट खरीद कर रहे मेट्रो ट्रेन की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। पीएम गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। महाराष्ट्र में उन्होंने 75 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद पीएम गोवा जाएंगे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। उन्होंने नागपुर मेट्रो फेज वन का लोकार्पण किया। नरेंद्र मोदी खुद टिकट काउंटर पहुंचे और अपने लिए टिकट खरीदा। इसके बाद वह मेट्रो ट्रेन में सवार हुए। उनके साथ कुछ छात्र भी मेट्रो की सवारी की। पीएम ने छात्रों से बात की। वह फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खापरी मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन में सवार हुए। पीएम ने नागपुर मेट्रो फेज टू की आधारशिला भी रखी है।

 

महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (NIO), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, नागपुर की आधारशिला भी रखी। 

यह भी पढ़ें- इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे में कीजिए पूरी, एक लाख cr. की है परियोजना

नरेंद्र मोदी गोवा में 3:15 बजे 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। वह तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। 5:15 बजे पीएम मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने जम्मू-कश्मीर में पहुंचेगी, 8 दिन यहां की वादियों में पैदल चलेंगे राहुल

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal